नई दिल्ली/नोएडा: अगर आपने भी गोल्ड लोन लिया हुआ है और आपके गहने, बैंक के लॉकर में रखे हैं तो अलर्ट हो जाएं कहीं ऐसा तो नहीं, कि आपके लाखों रुपये के जेवरात नकली जेवर में बदल जाए. ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है. जहां पीड़ित ने जेवरात रखकर बैंक से गोल्ड लोन लिया था. लेकिन जब लोन की रकम चुकाने के बाद जेवरात वापिस मिले तो वो नकली निकले.
गोल्ड लोन चुकाने पहुंचा व्यक्ति तो पता चला बैंक के लॉकर में रखे गहने बदल गए. नोएडा के सेक्टर-27 में एक को-ऑपरेटिव बैंक की एक ब्रांच यहां से चलाई जाती है. ये ब्रांच गोल्ड लोन देने का काम भी करती है. थाना सेक्टर-20 में बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है.
शिकायत के मुताबिक पीड़ित ने 1100 ग्राम सोने के जेवरात बैंक में रखकर गोल्ड लोन लिया था. पीड़ित का आरोप है कि उसके सामने जेवरात को दो पैकेट में सीलकर लॉकर में रख दिया गया था. लेकिन जब वो लोन की रकम चुकाकर जेवरात वापस लेने लगा तो उसे पैकेट की सील पर शक हुआ. सील से छेड़छाड़ की गई थी. जब पैकेट में रखे जेवरात की जांच की गई तो वो नकली निकले. जबकि बैंक जांच-परख कर ही जेवरात पर गोल्ड लोन देता है.
फिलहाल इस पूरे मामले में नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.