दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: यमुना प्राधिकरण के 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - Yamuna authority corona latest news

ACP-1 कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. वहीं ADM भू-अर्जन दफ्तर के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. कुल मिलाकर यमुना अथॉरिटी में 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.

11 employees coorna positive in Yamuna Authority
यमुना अथॉरिटी में 11 कर्मचारी पॉजिटिव निकले

By

Published : Apr 16, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 2:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा और अब सरकारी अधिकारी भी से अछूते नहीं रहे. नोएडा प्राधिकरण के करीब 10 अधिकारी, यमुना प्राधिकरण के करीब 11 अधिकारी, नोएडा एटीएम भू अर्जन दफ्तर के 4 कर्मचारी और नोएडा की महिला एसीपी कोरोना संक्रमित मिली है. नोएडा प्राधिकरण के इंप्लाइज एसोसिएशन ले सीईओ रितु माहेश्वरी को पत्र लिखकर सेक्टर 6 कार्यालय में वैक्सीन ड्राइव कैंप लगाने का आग्रह भी किया है.

नोएडा में कोरोना


DM ने की अपील

बता दें इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. उन्होंने खुद को डॉक्टरों की सलाह पर घर में आइसोलेट कर लिया है. वहीं गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण की महिला कर्मचारी सुमित्रा की कोरोना संक्रमित होने के चलते मृत्यु हो गई है. संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले के हाल बेहद खराब है. जिलाधिकारी सुहास एल.वाई लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि बेवजह घर से ना निकलें. मास्क, हैंड सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जरूर करें.



रविवार यूपी बंद

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की गई है. उत्तर प्रदेश मैं अब सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को पूर्णता बंदी रहेगी. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे. इस दिन प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमित जिले में व्यापक सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated : Apr 16, 2021, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details