दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: जेवर में दसवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या - ग्रेटर नोएडा जेवर छात्र हत्या

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक युवक की हत्या की खबर आई है. परिवार को लोगों ने आपसी रंजिश को लेकर रिश्तेदार पर गोली मारने का आरोप लगाया है. ग्रेटर नोएडा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

10th student shot dead in jewar greater noida
ग्रेटर नोएडा जेवर हत्या

By

Published : Dec 3, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः जेवर कोतवाली क्षेत्र के बुंदेला चौक इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके ही एक रिश्तेदार पर लगा है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.

जेवर में हत्या

मृतक आशीष 10th का छात्र बताया जा रहा है. आज जैसे ही आशीष अपने घर से बाहर घूमने निकला, उसके ही एक रिश्तेदार ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. गोलियों की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

जांच में जुटी पुलिस

आशीष की मौत के बाद उसके घर में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आशीष के रिश्तेदारों ने ही उसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details