दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में 107 नए कोरोना संक्रमित, 98 डिस्चार्ज - covid19

गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 107 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7834 हो गई है. जबकि कोरोना से अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है.

corona cases in gautmabudh nagar
गौतमबुद्धनगर में कोरोना के मामले

By

Published : Aug 30, 2020, 8:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतबुद्धनगर जिले में पिछले 24 घंटे में 107 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 7834 हो गई है. जिसमें 6780 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि 1009 एक्टिव मरीज़ों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है.

गौतमबुद्धनगर में कोरोना के मामले

इसके अलावा कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. जिला प्रशासन नए कोरोना संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटा हुआ है ताकि प्रभावी रूप से कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जिलों से बेहतर है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सेक्टरों/RWA/AOA में हेल्थ टीम लगाई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य संबंधित जानकारी जुटा रही है. साथ ही इन्फ्लुएंजा के मरीजों को खासतौर पर चिन्हित कर आइसोलेट किया जा रहा है.



98 मरीजों को मिली छुट्टी

पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 98 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. एक तरफ जहां प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन जुटा है तो वहीं दूसरी तरफ डिस्चार्ज हो रही मरीज़ों का आकंड़ा भी रोज़ाना बढ़ रहा है. कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 6780 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details