दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में 1064 नए कोरोना संक्रमित, 9 की मौत - नोएडा में कोरोना

गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 1,064 लोग नए संक्रमित मिले हैं. यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33,733 हो गया है.

नोएडा
नोएडा

By

Published : Apr 23, 2021, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 1064 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,753 हो गई है. जिसमें 28,803 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका वहीं 4,793 एक्टिव मरीज़ों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है.

कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है. 24 घंटे में 9 नए कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है. ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम किया जा रहा ताकि कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें:पूरी दिल्ली में केवल 1 वेंटिलेटर बेड खाली, वहीं ICU बेड केवल 2 अस्पतालों में ही उपलब्ध

स्वास्थ विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग कर रही और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर ज़ोर दे रही है. कोरोना वैक्सीनेशन की ड्राइव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाएं ताकि मृत्यु दर में भी गिरावट दर्ज की जा सके.

353 मरीज़ हुए डिस्चार्ज

पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 353 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं नए संक्रमित की संख्या 1,064 हैं. कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 28,803 हो गई है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33,733 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details