नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 103 नए कोरोना मामले सामने आए. यह अब तक का एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,516 तक पहुंच गई है. जिसमें 894 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 603 मरीज़ों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. वहीं कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 19 हो गई है.
लगे 12 हेल्थ कैंप
गौतमबुद्ध नगर: कोरोना के 103 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1516 - गौतमबुद्ध नगर कोरोना अपडेट
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 103 नए मामले गौतमबुद्ध नगर से सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1,516 तक पहुंच गई है.
गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अति संवेदनशील इलाकों में 12 हेल्थ कैंप लगाए हैं. हेल्थ कैंप मामूरा, निठारी, सरफाबाद, बरौला, सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 10 में हेल्थ कैंप लगाए गए हैं. जहां रोज़ाना संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है और आईएलआई लक्षण मिलने पर संदिग्ध को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया जाता है.
71 लोग हुए डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 71 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं. ऐसे में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 894 हो गई है. कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 1,516 तक पहुंच गया है.