नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आज परिवहन विभाग द्वारा 100 से अधिक बसें राजस्थान के लिए रवाना की गईं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले वो लोग जिन्होंने ऑनलाइन घर जाने का आवेदन किया था उन्हेंं राजस्थान के अलग-अलग जिलों में भेजने का काम शुरू हो गया है.
ग्रेटर नोएडा: प्रवासियों को लेकर राजस्थान रवाना हुईं 100 बसें - नोएडा लॉकाडउन राजस्थान बस
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने राजस्थान के रहने वाले लोगों के लिए आज बसें चलाईं. एक बस में 25 सवारी ड्राइवर और कंडक्टर के साथ एक होमगार्ड को भेजा गया है. सभी बसों को सैनिटाइज किया गया है.
![ग्रेटर नोएडा: प्रवासियों को लेकर राजस्थान रवाना हुईं 100 बसें 100 buses leave for Rajasthan from Noida for migrants during lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7114386-415-7114386-1588935404774.jpg)
ग्रे. नोएडा : प्रवासियों को लेकर राजस्थान रवाना हुईं 100 बसें
क्या बोले राजस्थान जाने वाले लोग
इसके चलते ग्रेटर नोएडा से राजस्थान के लिए लोगों को भेजने के लिए बसें चलाई जा रही हैं. इससे पूर्व भी छात्रों के लिए बसें परिवहन विभाग द्वारा लगाई गई थी और नॉलेज पार्क नोएडा और ग्रेटर नोएडा से छात्र-छात्राओं को उनके अपने-अपने जिलों में बसों द्वारा भिजवाया गया था. एक बस केवल 27 यात्री ही भेजे जा रहे हैं.