नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी के फरुखनगर इलाके के पातली गांव में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है. पुलिस पैसे की लेनदेन को एंगल मानकर जांच कर रही है.
पातली गांव में बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या क्या है मामला ?
दरअसल अमरदीप और अनिल नाम के दो युवक पातली गांव में शराब पी रहे थे. तभी उनके पास एक युवक आया और शराब की मांग करने लगा. जिसपर अनिल ने उसे मना कर दिया. अनिल के मना करने पर वह युवक उसे धमकी देकर चला गया और थोड़ी देर में एक कार से कुछ बदमाशों को लेकर वापस आया. बदमाशों को आते देख अमरदीप मौके से फरार हो गया, लेकिन अनिल भाग न सका. जिसके बाद बदमाशों ने अनिल पर दर्जन भर गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी.
मामला पैसे की लेनदेन को लेकर था
एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि यह मामला शराब तस्करों के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर था. जिसको लेकर अमरदीप और वारदात में शामिल अन्य बदमाशों के बीच तनातनी चल रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस शुरूआती जांच में इसी एंगल को आधार मान रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
बता दें कि, जबसे लॉकडाउन में छूट मिली है. बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. पिछले 15 दिनों में हत्या की यह दूसरी वारदात है. कुछ दिन पहले फिरोज गांधी कॉलोन में एक कार सवार युवक पर स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.