दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: रातभर नशे में झूमते दिखे युवक-युवतियां, जमकर तोड़े नियम - गुरुग्राम नया साल जश्न

गुरुग्राम में नए साल का जश्न जमकर मनाया गया, लेकिन लोगों पर कोरोना गाइडलाइन और कोरोना महामारी का बिल्कुल भी डर नहीं दिखाई दिया, ज्यादातर लोग नशे में धुत थे.

youth-not-following-corona-guideline-in-new-year-celebration-in-gurugram
रातभर नशे में झूमते दिखे युवक-युवतियां

By

Published : Jan 1, 2021, 9:50 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना महामारी के बीच नए साल यानि 2021 का आगाज हो गया है. गुरुग्राम में कोरोना गाइ़डलाइंस और प्रोटोकॉल के बावजूद नए साल के स्वागत में लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. साइबर सिटी में प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने आतिशबाजी कर और गाजे-बाजे के साथ नए साल का स्वागत किया.

रातभर नशे में झूमते दिखे युवक-युवतियां

बता दें कि, गुरुग्राम के सेक्टर-29 में पिछले साल की तरह ही नए साल का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया और पहले की तरह लोग शराब के नशे में दिखाई दिए. नजारा ऐसा था कि मानों 2020 के साथ कोरोना महामारी भी चली गई है. नशे में धुत युवक-युवतियां देर रात तक सड़कों पर घूमते रहे. कोरोना गाइडलाइन का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया. ज्यादातर लोगों ने मास्क ही नहीं लगाया था.

ये भी पढ़ें- नए साल में सार्वजनिक जश्न पर पाबंदी, दिल्ली में दो दिन रहेगा नाइट कर्फ्यू

गुरुग्राम में 150 से ज्यादा पब और बार हैं. यहां लोग न्यू ईयर मनाने आते हैं. कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने कई दिशा निर्देश जारी किए थे, जिसका खासा असर देखने को नहीं मिला. ना सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही मास्क. इससे पहले गुरुग्राम पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सख्त चेतावनी दी थी. सड़क पर झूमते हजारों युवाओं की भीड़ ने पुलिस की परेशानी बढ़ाए रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details