दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में ठंड से नशेड़ी युवक की मौत - हरियाणा हिन्दी न्यूज नूंह

ठंड से पुन्हाना कस्बे में रहने वाले एक नशेड़ी युवक की मौत हो गई. समय पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया मांडीखेड़ा अस्पताल पहुंचा दिया गया .

youth-died-due-to-cold-in-nuh
नूंह में ठंड से नशेड़ी युवक की मौत

By

Published : Dec 17, 2020, 4:23 AM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले के पुनहाना कस्बे में बीती रात एक युवक की ठंड से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ज्यादा शराब पीने की वजह से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक युवक ने नशे का सेवन ज्यादा किया हुआ था. जिस वजह से उसकी मौत हो गई.

समय पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया मांडीखेड़ा अस्पताल पहुंचाया दिया गया. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.

बता दें कि मृतक जितेंद्र उर्फ जीतू 28 साल पुत्र रघुवीर पुन्हाना का मूल निवासी है. पिछले कई वर्षों से बल्लभगढ़ शहर में रह रहा था. मृतक युवक बीते दिन बल्लभगढ़ शहर से अपने चाचा के पास मिलने गया हुआ था.

परिजनों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि युवक नशे का आदी था और वह शराब पीकर घर के बाहर ही सो गया था. परिवार को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कोई बाहर सो रहा है. जिसके बाद परिजन ने कहा कि ठंड के वजह से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details