नई दिल्ली/गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल प्लाजा पर बुधवार देर रात टोल टैक्स मांगने पर कार सवार युवकों ने मैनेजर पर चाकू से जानलेवा हमला किया. बीच-बचाव के लिए आए टोल कर्मी को भी चाकू लग गया. मैनेजर और टोलकर्मी दोनों घायल हो गए. वारदात के बाद कार सवार आरोपी फरार हो गए. घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल मैनेजर और टोलकर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला - मैनेजर टोलकर्मी चाकू हमला गुरुग्राम
गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर टोल मांगने से नाराज कार सवार युवकों ने मैनेजर और टोल कर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...
रात करीब 10 बजे गुरुग्राम से मानेसर जाने वाली लेन नंबर- 14 पर एक गाड़ी आकर रुकी. कार में चार युवक बैठे हुए थे. टोल कर्मी के टोल टैक्स मांगने पर कार सवार युवक ने खुद को स्थानीय नागरिक बताते हुए छूट देने की बात कही. इतने में ही टोल मैनेजर सुखबीर सिंह आ गए. उन्होंने कार चालक स्थानीय गांव का वैध दस्तावेज दिखाने को कहा तो चालक दिखा नहीं सका और उन्होंने ₹65 टोल देने की बात कही.
इस बात से गुस्साए युवक गाड़ी से उतरे और चाकू से मैनेजर की छाती पर वार करने की कोशिश की. मैनेजर से बचाव के लिए अपना दाहिना हाथ आगे किया तो हाथ पर चाकू का जा लगा. इतने में ही बीच बचाव के लिए टोल कर्मी पंकज आया तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर मानेसर की तरफ फरार हो गए. जिसके बाद टोल कर्मियों की मदद से दोनों को एसआरएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है.