दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिवाली का जश्न मनाने आए युवक ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर की हत्या - गुरुग्राम में दिवाली पर दोस्त को मारी गोली

शराब पीने के बाद दो दोस्तों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद एक दोस्त ने दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी.

young man shot his friend and killed him
दिवाली का जश्न मनाने आए युवक ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर की हत्या

By

Published : Nov 16, 2020, 6:41 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में दिवाली का जश्न मनाने आए युवक ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी की धर पकड़ के लिए गुरुग्राम पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

मूल रूप से बिहार के छपरा निवासी 28 वर्षीय गौरव पूरे परिवार के साथ गुरुग्राम के गांधी नगर इलाके में रहता है. कुछ दिन पहले गांधी नगर में ही गोलू नाम का एक युवक रहने आया था. शनिवार शाम को गोलू अपने एक अन्य दोस्त के साथ गौरव के घर दिवाली मनाने आया था.

गौरव को क्या पता था कि जिस दोस्त के साथ वो खुशियां बांट रहा है वही दोस्त उसकी जान ले लेगा. दरअसल शनिवार रात को गोलू और गौरव एक साथ शराब पी रहे थे इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद के बाद गोलू ने गौरव पर गोली चला दी जो उसके सिर में जा लगी और गौरव की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार गोलू और गौरव के बीच में अच्छी दोस्ती थी और दोनों अकसर साथ बैठकर शराब पीते थे. बहरहाल मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details