दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम के सेक्टर 31 में युवक की चाकू से गोदकर हत्या - युवक हत्या ग्रीन बेल्ट एरिया गुरुग्राम

गुरुग्राम के ग्रीन बेल्ट इलाके से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक युवक के हाथ पर अखिलेश नाम गुदा हुआ है.

young man murder in sector 31 green belt area Gurugram
गुरुग्राम क्राइम न्यूज युवक हत्या ग्रीन बेल्ट एरिया गुरुग्राम युवक हत्या गुरुग्राम

By

Published : Nov 25, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर 31 ग्रीन बेल्ट इलाके में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल पुलिस को कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली थी कि सेक्टर 31 इलाके में एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर जांच की तो पाया कि युवक की तो हत्या की गई है. पुलिस ने युवक के शव के पास से पानी की बोतल, सैनिटाइजर की बोतल और एक बैग बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

इस मामले के बारे में मौके पर पहुंचे सेक्टर 40 के थाना प्रभारी ने बताया कि शव के बाजू पर अखिलेश नाम गुदा है. हालांकि ये युवक कौन है और कैसे इस ग्रीन बेल्ट में पहुंचा. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस की माने तो ये देर रात या फिर उससे भी पहले की वारदात लग रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details