नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से गरीबों की सहायता करने की आपील की है. पीएम मोदी ने लोगों से आग्रह किया है कि आसपास किसी को भूखा ना सोने दें. लेकिन गुरुग्राम मेंं खुशी के मौके पर भूखे गरीब मजदूरों के साथ मारपीट की गई.
गुरुग्राम शहर के सेक्टर 5 में शादी समारोह में खाना लेने पहुंचे मजदूरों व उनके परिवार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. आरोपियों ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते हुए महिलाओं को भी मारा. घायल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला?
दरअसल, राजस्थान अजमेर के नसीराबाद निवासी गोलू ने पुलिस को बताया कि वो अपने परिवार के साथ सेक्टर-5 लेबर चौक के पास झुग्गियों में रहता है. वहीं जब देर रात को पास के ही एरिया में एक शादी थी तो आयोजन देखकर उनके परिवार के लोग शादी में खाना लेने पहुंच गए. हम लोगोंं को देखकर शादी में मौजूद कुछ लोग गुस्सा हो गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.
युवक के अलावा उसकी पत्नी के साथ लोगों ने मारपीट की. इस दौरान बीच-बचाव के लिए आए युवक से भी आरोपियों ने मारपीट की. इसके बाद घायलों ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.