नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी में बुधवार को महिला दिवस मनाया गया. जिसमें गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने शिरकत की. इस दौरान सभी महिलाओं को स्वच्छता सैनिक के नाम पर सम्मानित किया गया. इस दौरान नगर निगम की मेयर मधु आजाद ने महिला सफाईकर्मियों को साड़ियां बांटकर उसके काम के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा दी.
महिला सफाईकर्मियों को सम्मान महिलाओं को उनके काम के प्रति किया गया जागरूक: मधु आजाद
नगर निगम के मेयर मधु आजाद ने कहा कि शहर के आधा दर्जन एनजीओ के साथ मिलकर साइबर सिटी की सभी महिला सफाईकर्मियों को जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें उनके काम के प्रति ईमानदारी और वफादारी बरकरार रखने के साथ-साथ महिलाओं को समाज में समान दर्जा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महिलाओं को मिलेगी बेहतर ढंग से काम करने की प्रेरणा
वहीं एनजीओ चलाने वाली रश्मि शर्मा ने कहा की महिलाएं चाहे कोई भी काम करती हों, मगर उनको समाज के अंदर समान दर्जा मिलना चाहिए. जिस वजह से महिला दिवस के मौके पर सभी सफाई महिला कर्मचारियों को सम्मानित करना उन्होंने अपना कर्तव्य समझकर निभाया.
गुरुग्राम नगर निगम का यह कदम काफी सराहनीय है. जिसमें कहीं ना कहीं सफाई कर्मचारियों और गुरुग्राम के अनेक विभागों में काम कर रही महिलाओं को और भी बेहतर ढंग से अपने काम करने की प्रेरणा मिलेगी. वहीं महिलाएं अपने काम के प्रति वफादारी और इमानदारीे से लाएंगी.