नई दिल्ली/गुरुग्राम:देश और प्रदेश में रेप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अभी यूपी के हाथरस कांड को लेकर देश का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ कि अब दिल्ली एनसीआर गुरुग्राम से हैवानियत का नया मामला सामने आ गया है. यहां एक 32 वर्षीय महिला के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया है.
गैंगरेप के बाद बेरहमी से पीटा
चारों आरोपी स्विगी और जमेटो में फूड डिलीवरी बॉय का काम करते हैं. गैंगरेप के बाद युवकों ने महिला की बेरहमी से पिटाई भी की. मारपीट के दौरान पीड़िता के सिर में गंभीर चोट के कारण इलाज के लिए पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन महिला की हालत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है.
गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गैंगरेप की इस वारदात को शहर के पॉश इलाके डीएलएफ फेज-2 में अंजाम दिया गया है. आरोपियों की पहचान पंकज, पवन, रंजन और गोबिंद के रूप में हुई है.