नई दिल्ली/गुरुग्राम: निजी कंपनी में कार्यरत युवती ने डॉक्टर पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म और मारपीट करने का आरोप लगाया है. युवती के विरोध जताने पर आरोपी ने शादी का वादा किया और उसके अगले ही दिन में मुकर गया. वहीं 2 दिन पहले ही युवती ने पुलिस में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई है.
दरअसल, मूल रूप से कालका निवासी 27 वर्षीय युवती गुरुग्राम में स्थित निजी कंपनी में कार्यरत हैं. वो सेक्टर-47 में एक पीजी में रहती है. जनवरी में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती सेक्टर-10 निवासी अतुल नामक युवक से हुई.