नई दिल्ली/पलवल: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का असर अगर सबसे ज्यादा किसी पर पड़ रहा है तो वो प्रवासी मजदूर हैं. आधे प्रवासी मजदूर लॉकडाउन की वजह से फंस गए हैं तो वहीं आधे मजदूर पैदल ही अपने घरों की ओर रुख कर चुके हैं.
हरियाणा से राजस्थान के लिए पैदल निकले प्रवासी मजदूरों में से एक मजदूर ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दिया. बता दें कि ये प्रवासी मजदूर पलवल में केएमपी एक्सप्रेस वे के रास्ते पैदल राजस्थान जा रहे थे. इस दौरान केएमपी पर ही तपती धूप में महिला ने बच्ची को जन्द दिया. जन्म देने वाली महिला और उसके साथी मजदूर रतीपुर गांव के खेतों में तपती धूप में रह रहे थे.