दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना: दहेज के लिए महिला को घर से निकाला, 'पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई' - sohna gurugram news

सोहना निवासी एक महिला ने अपने ससुराल जनों पर घर से निकालने के आरोप लगाए हैं. साथ ही महिला का कहना है कि उसके साथ मारपीट की गई है और पुलिस भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है.

Woman beaten for dowry in sohna gurugram

By

Published : Nov 23, 2019, 3:24 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:सोहना की शिव कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुराली जन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विवाहिता का कहना है कि उसके जुआरी पति ने मार पीट कर उसे घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं विवाहिता के साथ जेठ, जेठानी और सास पर उसके साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं.

दहेज के लिए महिला को घर से निकाला

'पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई'
फिलहाल विवाहिता दर-दर की ठोकर खाकर न्याय के लिए गुहार लगा रही है, लेकिन बेटियों को सुरक्षित रखने का दम भरने वाली हरियाणा सरकार फिलहाल इस बेटी को न्याय दिलाने में कुछ भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.

2012 में हुई थी शादी
पीड़िता के अनुसार शादी साल 2012 में सोहना की शिव कॉलोनी निवासी युवक के साथ हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और मारपीट करने लगे. जब विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों की मांग पूरी नहीं की तो उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.

महिला की अनदेखी कर रही पुलिस
पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन को फोन कर दिया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस भी विवाहिता को न्याय नहीं दिला पाई. पुलिस के सामने ही महिला को घर से निकाल दिया. मौके से तो पुलिस पीड़ित महिला और ससुराल पक्ष के लोगों को थाने जरूर ले गई, लेकिन बाद में पीड़िता से कह दिया कि आप अदालत में जाकर न्याय की गुहार लगाओ और ससुराल पक्ष के लोगों को भी छोड़ दिया.

दर-दर की ठोकर खा रही पीड़िता
पुलिस ने न तो पीड़िता का मेडिकल कराया और नहीं आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की. विवाहिता फिलहाल दर-दर भटक कर न्याय की गुहार लगा रही है. अब ऐसे में देखना होगा कि क्या गुरुग्राम पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिला पाएगी या फिर पीड़िता फिर न्याय के लिए दर दर की ठोकरें ही खाती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details