नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी की पुलिस द्वारा जिले में अब तक मास्क ना पहनने वाले लगभग 1 लाख 70 हजार लोगों के चालान किए गए हैं. जबकि लॉकडाउन नियमों की उल्लंघना करने वाले 1026 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि जिले में कोरोना के मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन बीमारी का खतरा अभी टला नहीं है. इस महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी विभाग अपनी पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं.
इस महामारी को हराने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम बनाये गये हैं जो इस महामारी को हराने में कारगर साबित हो रहे हैं. इन नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया है और केस दर्ज किया गया है.