नई दिल्ली/गुरुग्राम: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान अरविंद के तौर पर हुई है जबकि आरोपियों की पहचान अनीता और राजन के तौर पर की गई.
लव मैरिज किया था मृतक
मामला बीते 12-13 जून की रात की है. घटना वाले दिन अरविंद काम से लौटने के बाद सो गया, लेकिन सुबह वो मृत अवस्था में मिला. इस बात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. परिजनों ने जानकारी दी कि करीब 10 साल पहले अरविंद ने अनीता के साथ प्रेम-विवाह किया था. शादी के बाद दोनों गुरूग्राम में आकर रहने लगे थे.
प्रेमी के लिए महिला ने मिटा दिया अपना ही सुहाग पूछताछ में अनीता ने गुमराह किया
पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. संदेह के आधार पर जब मृतक की पत्नी अनीता से पूछताछ की गई तो वो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान पुलिस ने राजन नाम के शख्स को भी पकड़ लिया. दोनों से जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो इस संगीन जुर्म से पर्दा उठा. दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने वारदात की पूरी कहानी बयां कर दी.
अरविंद के दोस्त और पत्नी में अवैध संबंध
पता चला है कि करीब 4 महीने पहले मृतक अरविंद का दोस्त राजन, इनके मकान में आकर रहने लगा. अरविंद और राजन मकान का किराया साझा करते थे. इसी दौरान राजन के नाजायज ताल्लुकात अरविंद की पत्नी अनीता से बन गए. जब अरविंद को इसकी भनक लगी तो उसने राजन को घर से निकाल दिया. राजन कुछ दिनों बाद उनके पास ही मकान लेकर रहने लगा.
गला दबाकर हत्या कर दी
इस दौरान राजन और अनीता के बीच रिश्ता बना रहा और घटना वाली रात मौका देखकर दोनों ने अरविंद की गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई कर रही है.