नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी से बारिश के बाद ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिसे देखकर हर कोई बस यही कहेगा कि जब जिला प्रशासन अपने दफ्तरों को नहीं बचा पा रहा है तो आम जनता की बात तो छोड़ ही दीजिए. जी हां, मानसून की शुरूआत में ही जिला प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है. बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कों पर कई-कई फीट तक पानी जमा हुआ है. ये पानी अब सरकारी दफ्तरों में भी घुस गया है.
ताजा तस्वीरें गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित डीटीपी विभाग के ऑफिस से सामने आ रही हैं जहां घुटनों तक पानी भरा हुआ है. यहां अल्मारियों में पानी घुस चुका है. इसके अलावा कंप्यूटर सीपीयू भी पानी से भर चुके हैं. दफ्तर के अंदर भरे पानी से कई जरूरी सरकारी दस्तावेज भीगने की भी आशंका है.