नई दिल्ली/गुरुग्राम:सोहना में आई मानसून की पहली बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते सिर्फ कुछ ही घंटों की बारिश में सोहना के मुख्य मार्ग, नागरिक अस्पताल और अन्य स्थान जलमग्न हो गए. जिसके चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
पहली बारिश ने खोली सोहना प्रशासन की पोल सड़कों पर सीवेज का पानी भर गया
स्थानीय निवासी विकास सिंगला ने बताया कि कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं मौसमी बीमारियां भी आए दिन बढ़ रही हैं. जिसके उपचार के लिए लोग नागरिक अस्पताल आते जाते हैं, लेकिन अस्पताल के बाहर और सड़कों पर सीवेज का पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं सोहना नागरिक अस्पताल के कैंपस में रहने वाले कर्मचारी दीपक ने बताया कि नाला जाम होने की वजह से बारिश का पानी सड़कों पर ही जमा हो गया है. जिसके चलते एक तरफ बिमारियों का खतरा बढ़ गया है. तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को कीचड़ और बदबूदार पानी से होकर आना जान पड़ रहा है.
गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा हर साल लाखों-करोड़ों का बजट बरसाती पानी की निकासी के लिए पास किया जाता है लेकिन अभी भी हालात जस का तस है.