दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मामूली सी बारिश से जलमग्न हुआ गुरुग्राम, देखते ही देखते लग गया लंबा जाम - जल निकासी के दावे मामूली बरसात में खोखले

बारिश से गुरुग्राम के महाराणा प्रताप चौक पर जलभराव हो गया. जिसके चलते NH-8 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

मामूली सी बारिश से जलमग्न हुआ गुरुग्राम, देखते ही देखते लग गया लंबा जाम ईटीवी भारत ETV Bharat

By

Published : Aug 13, 2019, 10:28 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:गुरुग्राम प्रशासन के जल निकासी के दावे मामूली बरसात में खोखले साबित हो गए. मंगलवार शाम हुई बारिश ने साइबर सिटी की रफ्तार धीमी कर दी.

जलमग्न हुआ गुरुग्राम

भयंकर ट्रैफिक जाम

बारिश के कारण शहर में जलभराव की स्थिति बन गई. वहीं ट्रैफिक जाम भी हो गया. बारिश से गुरुग्राम के महाराणा प्रताप चौक पर भयंकर जलभराव की स्थिति देखने को मिली. जिसके कारण NH8 दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

बता दें कि प्रशासन जल निकासी के लिए कितने ही बड़े दावे कर ले, लेकिन वो दावे एक मामूली सी बारिश के बाद फेल होते नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details