दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चंद घंटों की बरिश ने खोली गुरुग्राम की पोल, पूरे शहर में हुआ भारी जलभराव - गुरुग्राम अंडरपास जलभराव

गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक, इफ्को चौक, वाटिका चौक, हूडा सिटी सेंटर चौक, उद्योग विहार चौक ये तमाम वो बड़े इलाके है. जहां बारिश के बाद जलभराव हुआ और देखते ही देखते जाम की स्थिति बन गई.

water logging in gurugram due to heavy rain
चंद घंटों की बरिश ने खोली गुरुग्राम की पोल, पूरे शहर में हुआ भारी जलभराव

By

Published : Aug 19, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:वो जिला जिसकी तारीब पूरी दुनिया में होती है. इस शहर पर पूरे देश को गर्व है, लेकिन आज जो इस शहर की हालत है. उसे देखकर बस अफसोस ही कर सकते हैं. बस कुछ घंटों की बारिश ने इस शहर की रंगत उतार दी है. अंडर पास में पानी, सड़कों पर पानी, गलियों पानी, जहां भी नजर डालो वहीं ये हालात हैं.

चंद घंटों की बरिश ने खोली गुरुग्राम की पोल, पूरे शहर में हुआ भारी जलभराव

भारी बारिश की वजह से जिले के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बादल छाए रहने से दिन में ही अंधेरा छा गया है. गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. वहीं जलभराव की वजह से लंबा जाम लग गया. हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक, इफ्को चौक, वाटिका चौक, हूडा सिटी सेंटर चौक, उद्योग विहार चौक ये तमाम वो बड़े इलाके है. जहां बारिश के बाद जलभराव हुआ और देखते ही देखते जाम की स्थिति बन गई. वहीं गुरुग्राम की नई कॉलोनी में भारी बारिश की वजह से हुए जलजमाव में यह कार के डूबने की तस्वीर आप देख सकते हैं.

लोगों का आरोप है कि आज गुरुग्राम के विकास कार्य में जो राशि लगी थी, उस पूरे बजट को नहीं लगाया गया, अच्छा मटिरियल नहीं लगा, भ्रष्टाचार हुआ है. इसलिए आज ऐसी परिस्थितियां गुरुग्राम वासियों को झेलनी पड़ती हैं. वहीं नगर निगम आयुक्त ने इन सभी आरोपो का खंडन करते हुए, इस हालात का जिम्मेदार भारी बारिश को बना दिया.

गुरुग्राम को हरियाणा का औद्यौगिक नगरी कहा जाता है. ये शहर करीब 600 करोड़ रुप का रेवन्यू देता है. इस शहर पर पूरा हरियाणा इतराता है. गर्व करता है, लेकिन बारिश ने इस शहर की पोल खोल कर रख दी. लोगों का कहना है कि इंद्र देव ने अपना ट्रैलर दिखाकर हुकमरानों और प्रशासन के अधिकारियों के असली चेहरे पर लगे भ्रष्टाचार के नकाब को हटाकर असली चेहरा दिखा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details