नई दिल्ली/नूंह:अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने आधा दर्जन वारदातों में मोस्ट वांटेड एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मंगलवार को जुरहेड़ा मोड़ से अवैध कट्टे, एक रौंद सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नूर मोहम्मद उर्फ जग्गु पुत्र कालू निवासी गुराकसर जिला पलवल के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ नारनौल, पलवल, नूंह, दिल्ली व यूपी में कई मुकदमे दर्ज हैं.
पुन्हाना पुलिस उप अधीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आरोपी अवैध हथियार के साथ जुरहेड़ा मोड़ पर मौजूद है. जिस सूचना पर बिना देरी के पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया.
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा रौंद मिला है. आरोपी की पहचान नूर मोहम्मद उर्फ जग्गु निवासी गुराकसर जिला पलवल के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ थाना पुन्हाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
डीएसपी पुन्हाना ने बताया कि यूपी राज्य के जिला चंदौली की पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में थी. आरोपी ने 2012 में एक स्कॉर्पियो, एक लाख रुपये व सोने चांदी के जेवरात की लूट की थी. तभी से आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था. जिसके चलते यूपी के चंदौली जिले के थाना अलीनगर में आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ नारनौल, पलवल, नूंह, दिल्ली व यूपी में कई मुकदमे दर्ज हैं. डीएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यूपी राज्य की पुलिस को सूचना दे दी गई है. आगे भी आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है.