नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने हत्या, हत्या की कोशिश, लूट और अपहरण जैसे संगीन अपराधों के करीब 2 दर्जन मामलों में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश को काबू किया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. बदमाश इतना शातिर था कि अपराधों को अंजाम देने के लिए वो अपने कब्जे में अवैध हथियार रखा करता था.
दरअसल, गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर 10 की टीम को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के घाटा गांव के 200 फुटा रोड के नजदीक एक शातिर बदमाश जा रहा है. सूचना मिलते ही बदमाश को पकड़े का प्लान बनाया गया और पुलिस ने सफलतापूर्वक बदमाश को पकड़ लिया.
पुलिस ने अपराधी के कब्जे से दो देसी डोगे बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला कि बदमाश कई बड़े संगीन मामलों में फरार चल रहा है, जिसमें कोर्ट की ओर से उसे पीओ (उद्घोषित अपराधी) भी घोषित किया जा चुका है.