दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: संगीन वारदातों में नामजद आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - वांटेड अपराधी गिरफ्तार नूंह

पिछले कुछ सालों से नूंह पुलिस के लिए सिरदर्द बने और करीब आधा दर्जन संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

wanted criminal arrested in nuh
नूंह: संगीन वारदातों में नामजद आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Aug 8, 2020, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिला पुलिस ने लूट, डकैती, लड़ाई-झगड़ा व गोकशी जैसे करीब आधा दर्जन संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नजमुद्दीन के रूप में हुई है. जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि 7 अगस्त को रोजका मेव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर केएमपी रेवासन पुल के नीचे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ रोजका मेव थाना और पटौदी थाना में कई मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आधा दर्जन संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले इस आरोपी की पहचान नजमुद्दीन उर्फ बिल्लू है. पुलिस ने आरोपी नजमुद्दीन के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे

जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी पर लड़ाई- झगड़ा व जान से मारने की कोशिश की वारदातों को अंजाम देने के संबंध में थाना रोजका मेव में मुकदमे दर्ज हैं. उसने तावडू, पटौदी और गुरुग्राम में लूट व डकैती और सालहावास (झज्जर) में गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी थाना पटौदी के दो केस में भगोड़ा है. उन्होंने बताया कि आरोपी का कोरोना टेस्ट कराया गया है. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद इसे अदालत में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details