नई दिल्ली/नूंह: जिला पुलिस ने लूट, डकैती, लड़ाई-झगड़ा व गोकशी जैसे करीब आधा दर्जन संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नजमुद्दीन के रूप में हुई है. जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि 7 अगस्त को रोजका मेव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर केएमपी रेवासन पुल के नीचे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ रोजका मेव थाना और पटौदी थाना में कई मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आधा दर्जन संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले इस आरोपी की पहचान नजमुद्दीन उर्फ बिल्लू है. पुलिस ने आरोपी नजमुद्दीन के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.