नई दिल्ली/गुरुग्राम:कोरोना संक्रमण के बीच सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ कलाकार और खिलाड़ी भी जरूरतमंद लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में गुरुग्राम की रेड क्रॉस सोसाइटी में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के भाई ने गुरुग्राम के रेड क्रॉस में 500 राशन किट के पैकेट का वितरण किया.
गुरुग्राम: विराट कोहली के परिवार ने रेडक्रॉस में आकर बांटा राशन - gurugram red cross society
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के परिवार ने रेड क्रॉस सोसाइटी में आकर जरूरतमंदों को राशन वितरित किया. विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने जरूरतमंदों को अपने हाथों से राशन सौंपा.
विराट कोहली के परिवार ने रेडक्रॉस में आकर बांटा राशन
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि समय-समय पर जरूरत अनुसार राशन यहां पहुंचाया जाएगा. आपको बता दें कि क्रिकेटर विराट कोहली का घर गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-2 में है और उनका पूरा परिवार यहीं रहता है.
विराट कोहली खुद भी समय निकालकर यहां रहने आते हैं. गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के बीच अपनी सामाजिक जिम्मेदारी की समझते हुए विराट कोहली के परिवार की तरफ से रेड क्रॉस को राशन पहुंचाया गया है.