दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर भूख मिटाने के लिए घास खाते शख्स का वीडियो वायरल - delhi latest news

सोशल मीडिया पर शख्स के घास खाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि शख्स भूख मिटाने के लिए घास खा रहा है. क्योंकि उसे कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है.

viral video of man eating grass on social media in gurugram
भूख मिटाने के लिए घास खाते शख्स का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 23, 2020, 8:18 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के घास खाने का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति थाली में घास रख कर खा रहा है. पास में ही पानी की बोतल है. घास खाते-खाते वो सो जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

घास खाते शख्स का वीडियो वायरल

दावा किया जा रहा है कि घास खाने वाला व्यक्ति का नाम संजीव शर्मा है. जो गुरुग्राम की दूरसंचार कम्पनी बीएसएनल में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता हैं. सुरक्षा गार्ड संजीव शर्मा का आरोप है कि बीएसएनएल कार्यालय में वो दो महीने से नौकरी कर रहा है, लेकिन बावजूद इसके कंपनी के ठेकेदारों ने उसे सैलरी नहीं दी.

दो महीने से सैलरी नहीं मिली

संजीव ने बताया कि अब उसके पास पैसे नहीं हैं. खाना खाने के लिए कोई साधन नहीं बचा तो उसने ड्यूटी के दौरान हरी घास पानी के साथ खाकर गुजारा किया. उनसे बताया कि वो पंजाब के पिंजौर का रहने वाला और लॉकडाउन के कारण गुरुग्राम में फंस गया है.

संजीव शर्मा ने बताया कि इस कंपनी में सुरक्षाकर्मी का काम करने से पहले ये एक निजी कंपनी में बतौर ड्राइवर का काम करता था, लेकिन वहां से नौकरी छोड़ने के बाद ये बीएसएनएल कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गॉर्ड का काम करने लगा. लेकिन सिक्योरिटी कपनी ने दो महीने से उसे सैलरी नहीं दी है, जिससे परेशान होकर इसने ये कदम उठाया. उसने मांग की है कि उसे सैलरी दी जाए. नहीं तो आगे भी उसे घास खानी पड़ेगी.

ठेके पर काम कर रहे एक और कर्मचारी प्रवीण यादव ने बताया कि 12 से महीनों की सैलरी नहीं मिली है. ठेकेदार सैलरी नहीं देते हैं. उन्होंने बताया कि अब अधिकारी के सैलरी के लिए बोलते हैं तो वो कहते कि ठेकेदार से पैसे मांगो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details