दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में श्मशान भूमि पर अवैध कब्जे से परेशान ग्रामीण, शव रखकर किया प्रदर्शन - villagers protest for cremation ground nuh news

हरियाणा के नूंह में बिछौर गांव में ग्रामीण श्मशान भूमि पर ग्राम पंचायत के अवैध कब्जे से परेशान हैं. परेशान ग्रमीणों ने उपमण्डल अधिकारी कार्यालय के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया.

शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 22, 2019, 2:24 AM IST

नई दिल्ली/नूंह: श्मशान भूमि पर कब्जे से परेशान ग्रामीणों ने उपमण्डल अधिकारी कार्यालय के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया. मामला नूंह के बिछौर गांव का है.

शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

श्मशान भूमि पर ग्राम पंचायत का अवैध कब्जा

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत ने गांव की श्मशान भूमि पर जबरन कब्जा कर रखा है और श्मशान भूमि पर कई सालों से जोहड़ बनाए जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की है. जिसकी वजह से परेशान लोगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के शव को उपमण्ड़ल अधिकारी कार्यालय के सामने रखकर प्रदर्शन किया और श्मशान भूमि के अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की.

ग्रमीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

करीब तीन घंटे चले प्रदर्शन की सूचना मिलते ही डीएसपी पुन्हाना अशोक कुमार, थाना प्रभारी भगवत प्रसाद, सिटी चौकी प्रभारी राकेश कुमार, बीड़ीपीओ उपमा गुप्ता, पटवारी इकबाल मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. इसके बाद भी ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए और पहले अवैध कब्जा हटवाने के बाद हीं शव को दाह संस्कार करने पर अड़े रहे.

प्रशासन ने दिया कार्रवाई का भरोसा

इस दौरान स्थानीय विधायक पुत्र नुरूल हसन ने भी ग्रामीणों को न्याय मिलने का पूरा भरोसा दिलाया और प्रशासन से उनकी श्मशान भूमि खाली करवाने की बात कहीं. सूचना पाकर पलवल विधायक दीपक मंगला मौके पर पहुंचे और श्मशान भूमि को खाली कराने और कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. जिसके बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त कर शव को वहां से उठाया. जिसके बाद प्रशासन ने श्मशान भूमि पर कार्रवाई कराने के बाद देर शाम शव का दाह संस्कार किया गया.

कई सालों से है कब्जा, लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई

आपको बता दे कि गांव बिछौर में श्मशान भूमि पर कई वर्षों से ग्राम पंचायत का कब्जा हुआ पड़ा है. शमशान भूमि पर कब्जा कर जोहड़ खुदवाई हुई है और उसे ठेके पर दिया हुआ है, जिसको लेकर एसड़ीएम, तहसीलदार, पंचायत अधिकारी इस श्मशान भूमि को खाली कराने की मांग करते रहे है और प्रशासन की तरफ से भी कार्रवाई का आश्वासन मिलता रहा है.

दाह संस्कार करने में आती है दिक्कत

श्मशान भूमि पर कब्जा हो जाने के कारण ग्रामीणों को शवों का दाह संस्कार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. गांव निवासी 94 साल के नेतराम पुत्र कन्ड़ेरा की मौत हो गई थी. शव के दाह संस्कार की परेशानी को देखते हुए मृतक के परिजनो व ग्रामीण शव को लेकर पुन्हाना उपमण्ड़ल कार्यालय के आगे रखकर प्रदर्शन किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details