नई दिल्ली/गुरुग्राम : जहां इन दिनों सोहना की सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमत कम होती थी. वहीं इस बार सब्जियों के आसमान छूते दामों ने त्योहारी सीजन को फीका कर दिया है. सब्जी विक्रेताओं की मानें तो अबकी बार पिछले साल की तुलना में सब्जियां कई गुना महंगे दामों पर बिक रही है. जिसका कारण सोहना में सब्जी की कम पैदावार माना जा रहा है. सोहना की सब्जी मंडी में दूर दराज के राज्यों से सब्जियां लाई जा रही हैं, जिससे सब्जी के दामों में भारी उछाल है.
सोहना सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि पिछले साल इन दिनों आलू 15 से 20 रुपये किलो मिल रहे थे, लेकिन अबकी बार आलू 70 रुपये किलो बिक रहे हैं. वहीं प्याज 60 रुपये किलो, गाजर 80 रुपये किलो, टमाटर 60 रुपये किलो मिल रही है.