दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में अज्ञात हमलावरों ने पुलिस इंस्पेक्टर को मारी गोली - गुरुग्राम न्यूज

गुरुग्राम में रविवार को कार सवार अज्ञात बदमाशों ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर फरार हो गए. घायल इंस्पेक्टर को लोगों ने मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला पुरानी रंजिश का सामने आ रहा है.

Unknown miscreants firing on police inspector in gurugram
गुरुग्राम में अज्ञात हमलावरों ने पुलिस इंस्पेक्टर को मारी गोली

By

Published : Sep 7, 2020, 4:36 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: रविवार को हरियाणा पुलिस की कमांडो विंग के एक इंस्पेक्टर और कार सवार हमलावरों के बीच गोली बारी हुई. हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली इंस्पेक्टर के कंधे में लगी है. उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हमलावरों पर इंस्पेक्टर ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.

दरअसल करनाल के कमांडो हेडक्वार्टर नेवल में तैनात इंस्पेक्टर सोनू मलिक पालम विहार में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. वह रात करीब 8 बजे प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय से निकलकर अपनी कार में सवार होने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा. एक कार में सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने उसके ऊपर गोली चला दी. गोली सोनू मलिक के दाहिने कंधे में लगी. बताया जाता है कि गोली लगते ही सोनू मलिक ने भी रिवाल्वर निकालकर हमलावरों पर जवाबी फायरिंग की. जिसके बाद बदमाश अपनी कार लेकर फरार हो गए.

घायल स्पेक्टर सोनू मलिक को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है. सूत्रों का कहना है कि हमलावर इंस्पेक्टर की रेकी कर रहे थे और इनकी संख्या 3 से ज्यादा थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details