नई दिल्ली/गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और इस बात पर भी चर्चा की गई कि किस तरह से गुरुग्राम के विकास कार्यों को तेज किया जा सके.
गुरुग्राम के पीडब्लूडी रेस्ट हाऊस में नगर निगम, जीएमडीए और जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इंद्रजीत ने बैठक की और इस बैठक में अधिकारियों से चर्चा की गई कि गुरुग्राम में पानी निकासी, जाम, प्रदूषण और सौंदर्यकरण पर क्या काम किया है.
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने ये भी जाना कि जो कुछ भी विकास कार्य किया गया है उसमें अधिकारियों को कितनी सफलता मिली और लोगों को कितनी सुविधा मिली. गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट की एक बड़ी समस्या है. उसमें अब जीएमडीए की तरफ से और बसों को बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है.