दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अशोक तंवर के आरोपों पर कांग्रेस नेताओं को देना चाहिए जवाब: जितेंद्र सिंह - jitendra singh comment on congress

सोहना विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार संजय सिंह ने पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे. जितेंद्र सिंह ने कहा कि अशोक तंवर के आरोपों पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को जवाब देना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, etv bharat

By

Published : Oct 4, 2019, 12:27 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

जितेंद्र सिंह का कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व दे जवाब- जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में पैसे के लेनदेन को लेकर उनके सीनियर नेता ही आरोप लगा रहे हैं. जिसका जवाब उनके शीर्ष नेताओं को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी में बगावत नाम का कोई शब्द ही नहीं होता. वहीं उनके शिक्षण और प्रशिक्षण में संगठन का निर्णय सर्वोपरी होता है.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी ने युवा और अनुभव वाले उम्मीदवारों का चयन किया है. इससे आने वाले समय में बीजेपी की एक सशक्त सरकार बनेगी और आने वाले 5 सालों में हरियाणा बहुत तरक्की करेगा.

मेवात में बनेगा इतिहास- संजय सिंह (बीजेपी प्रत्याशी)
इस मौके पर सोहना विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह ने कहा कि इस बार हरियाणा की 90 सीटों पर बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं है. संजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि इस बार मेवात में भी बीजेपी एक नया इतिहास बनाने जा रही है. तीनों सीट बीजेपी की झोली में जाएंगी जो कि एक इतिहास होगा.


सोहना विधानसभा सीट का इतिहास
सोहना विधानसभा सीट हरियाणा की सबसे महत्‍वपूर्ण सीटों में एक है. ये क्षेत्र गुरुग्राम जिले का हिस्‍सा होने के साथ ही गुरुग्राम लोकसभा में भी शामिल है. 1967 में यहां पर पहली बार विधानसभा चुनाव कराए गए थे. तब निर्दलीय प्रत्‍याशी ने कांग्रेस के उम्‍मीदवार को हार का स्‍वाद चखाया था. वर्तमान में यहां से भाजपा के तेजपाल तंवर विधायक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details