दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं - निर्माणाधीन फ्लाइओवर हादसा

ये घटना विपुल ग्रीन्स के पास की बताई जा रही है. हादसे में फिलहाल किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है.

under construction flyover parts dropped in gurugram, not any information of casualties
निर्माणाधीन फ्लाईओवर

By

Published : Aug 23, 2020, 2:52 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: गुरुग्राम के सोहना रोड पर शनिवार रात एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा जमीन पर आ गिरा. हादसे के बाद आस-पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना विपुल ग्रीन्स के पास की बताई जा रही है. हादसे में फिलहाल किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है.

निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा जमीन पर आ गिरा

बताया जा रहा है कि ये फ्लाईओवर बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का हिस्सा था. हाईवे का यह हिस्सा रात साढ़े नौ बजे गिरा था. यह एलिवेडेट रोड फिलहाल निर्माणाधीन है, जिसका काम NHAI संभाल रहा है. अच्छी बात यह है कि अभी तक इस हादसे में किसी के जख्मी होने या फिर मौत की खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details