नई दिल्ली/सोनीपत: गन्नौर के रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां मामूली कहासुनी को लेकर चाचा-भतीजे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस हमवे में दो और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. दरअसल, रामनगर गांव का रहने वाला अनिल जुराब फैक्ट्री में काम करता है और उसका वहीं पर काम करने वाले मलिकपुर निवासी कुलदीप से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद अनिल ने अपने भाई जगमोहन और चाचा नरसी को झगड़ा निपटाने के लिए बुलाया था.