नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने 90 की 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इस बार दो मंत्रियों विपुल गोयल और राव नरबीर समेत 12 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. टिकट कटने के बाद से ही कई विधायक बगावती सुर अख्तियार कर चुके हैं. गुरुग्राम विधानसभा सीट से विधायक उमेश अग्रवाल के सुर भी बगावती हो चुके हैं.
उमेश अग्रवाल ने सीएम मनोहर लाल पर साधा निशाना अनिता अग्रवाल लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव
बीजेपी वियायक उमेश अग्रवाल ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद बागी रुख अपनाते हुए अपनी पत्नी अनिता अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है. अनिता अग्रवाल अब गुरुग्राम विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी.
बीजेपी ने काटे 12 सिटिंग विधायकों के टिकट
गौरतलब है कि बीजेपी ने उमेश अग्रवाल सिह 12 सिटिंग विधायकों का पत्ता साफ किया है. उमेश अग्रवाल को गुरुग्राम विधानसभा सीट से मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन बीजेपी ने गुरुग्राम से उमेश अग्रवाल का टिकट काटते हुए उनकी जगह सुधीर सिंगला को प्रत्याशी घोषित कर दिया.
उमेश अग्रवाल की पत्नी अनीता अग्रवाल ट्विटर पर अग्रवाल ने निकाला गुस्सा
इससे पहले उमेश अगव्राल ने ट्वीटर के जरिए इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधा था. अग्रवाल ने खट्टर पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'देखो फरसे की धार,कुछ गर्दन काट दी कुछ काटने को तैयार' दरअसल, पिछले दिनों मनोहर लाल का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें सीएम बीजेपी कार्यकर्ता को गुस्से में फरसा दिखा रहे थे.