दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम के खेड़कीदौला में दो युवकों के शव बरामद, सड़क हादसे में मौत की आशंका - युवक शव बरामद खेड़कीदौला गुरुग्राम

गुरुग्राम के खेड़कीदौला में संदिग्ध अवस्था में दो युवकों के शव बरामद हुए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों युवकों की मौत सड़क हादसे में हुई है.

two youths dead body found in Kherki Daula gurugram
गुरुग्राम खेड़कीदौला सड़क हादसा सड़क हादसा दो युवक मौत खेड़कीदौला गुरुग्राम युवक शव बरामद खेड़कीदौला गुरुग्राम

By

Published : Nov 18, 2020, 10:33 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी के खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में दो युवकों के संदिग्ध हालात में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों युवकों में से एक युवक का शव खेतों में बिल्कुल नग्न अवस्था में मिला. तो दूसरे युवक का शव सड़क पर मिला. वहीं कुछ दुरी पर एक बाइक भी मिली है.

नग्न अवस्था मिला एक युवक का शव

पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की पहचान हो गई है. दोनों युवक मंगलवार की शाम बाइक पर घर से निकले थे और बुधवार की सुबह इनके शव एसपीआर रोड से बरामद हुए हैं.

इस संबंध में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला एक्सीडेंट का लग रहा है. दोनों युवकों की पहचान समीर और धीरज के रूप में हुई है. दोनों युवक गुरुग्राम के देवीलाल नगर और शिवाजी पार्क के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में ये भी अंदेशा जताया जा राह है. कि दोनों ने अत्यधिक शराब का सेवन किया हुआ था और नशे की हालत में इनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई.

शवो का का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर युद्धवीर के माने तो मौत अंदरूनी चोटों की वजह से हुई है. हालांकि ये हत्या है या फिर एक हादसा ये अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन इन दोनों शवों मे एक युवक का शव नग्न है. तो ऐसे में बड़ा सवाल ये भी कि सड़क हादसे में जान गंवाने वाले युवक के कपड़े किसने और क्यों उतारे? क्यो इस शव को नग्न किया गया? इसका खुलासा अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details