दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना: नकली नोट देते हुए दो युवकों को दुकानदारों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले - गुरुग्राम न्यूज

सोहना में नकली नोट देते हुए दो युवकों को दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दुकानदारों के मुताबिक युवकों ने पहले भी कई दुकानदारों को चूना लगाया है.

two youth arrested with 60 thousand rupees fake note in sohna
नकली नोट देते हुए दो युवकों को दुकानदारों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

By

Published : May 30, 2020, 9:27 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर नकली नोट देते हुए दो युवक पकड़े गए हैं. दोनों युवकों को दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दुकानदारों ने बताया कि दोनों युवक काफी समय से इस धंधे में जुटे हुए हैं. पहले बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से उधार सामान ले जाते थे और फिर दुकानदारों को नकली नोट पकड़ा कर चूना लगाते थे. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नकली नोट देते हुए दो युवकों को दुकानदारों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

दुकानदार ने बताया कि उसकी राव बिल्डिंग मैटेरियल के नाम से सोहना देवीलाल स्टेडियम के सामने दुकान है. जहां से कार में सवार युवक उससे बिल्डिंग मैटेरियल का सामान उधार ले गए थे. शुक्रवार को दोनों युवक सामान का हिसाब करने आए और दुकानदार को 60 हजार के नकली नोट थमा दिए. जिस पर दुकानदार ने शोर मचा कर आसपास के लोगों को बुला लिया और दोनों युवकों को कार सहित दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले गई और जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि दोनों ही आरोपी किसी बड़े अधिकारी के फॉर्म हाउस पर रहते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस जांच को कहां तक पहुंचाती है. हालांकि अभी पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details