सोनीपत: गांव कुमासपुर स्थित ओमेक्स सिटी के पास युवक की हत्या करने के मामले से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गांव शाहपुर तुर्क के रहने वाले योगेश और रितेश हैं. दरअसल, गांव नांगल खुर्द के सामने ओमेक्स सिटी के पास 22 जुलाई को सुबह सुनसान स्थान पर एक युवक का शव पड़ा मिला था.
उसके पेट में तेजधार और नुकीले हथियार से वार कर हत्या की गई थी. पुलिस ने गांव शाहपुर निवासी जगमेंद्र के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. बाद में शव की पहचान गांव नांगल खुर्द निवासी दीपक के रूप में हुई.