दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना में अनियंत्रित होकर कैंटर स्कूल में घुसा, हादसे में दो की हालत गंभीर

सोहना में एक कैंटर अनियंत्रित होकर स्कूल में घुस गया. जिसके कारण कैंटर चालक सहीत दो लोग घायल हो गए. कैंटर अनियंत्रित होकर पास में खड़े बिजली के ट्रांसफार्मर को टक्कर मारते हुए स्कूल में घुस गया. पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक में घायल अवस्था में पड़े लोगों को बाहर निकाला.

two people were injured in canter accident in sohna
सोहना में अनियंत्रित होकर कैंटर स्कूल में घुसा

By

Published : Jan 14, 2020, 11:37 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:सोहना तावडू मार्ग पहाड़ी घाटी के पास बने तिकोना पार्क के पास एक बड़ा हादसा होने से उस समय टल गया, जब अनियंत्रित कैंटर एक स्कूल की दीवार को तोड़ता हुआ स्कूल परिसर में जा घुसा. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को कैंटर के अंदर से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करा दिया.

सोहना में अनियंत्रित होकर कैंटर स्कूल में घुसा, हादसे में दो की हालत गंभीर

बिजली के ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर स्कूल में जा घुसा कैंटर
अनियंत्रित कैंटर ने पहले दीवार के साथ खड़े बिजली के ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त किया और उसके बाद स्कूल की दीवार को तोड़ स्कूल के अंदर जा पहुंचा. इस हादसे में कैंटर चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैंटर काफी स्पीड में था और घाटी से उतरते समय उसकी गति ज्यादा बढ़ गई. अनियंत्रित होते हुए उसने पहले बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त किया. उसके बाद स्कूल की दीवार को तोड़ता हुआ कैंटर अंदर जा घुसा. कैंटर के क्षतिग्रस्त होने के कारण उसमें सवार चालक और एक अन्य युवक उसमें बुरी तरह फंस गए. जिन्हें आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से निकाला.

मामले के बारे में बताते हुए एसआई शीशराम ने कहा कि एक कैंटर स्कूल की दीवार को तोड़ते हुए अंदर जा घुसा. हादसे में कैंटर के अंदर चालक और एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह फंस गए. जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जेसीबी की मदद से घायलों को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details