नई दिल्ली/नूंह: लॉकडाउन के दौरान जिले में दो रेप के मामले दर्ज हुए हैं. एक मामले में अध्यापक और उसी की भाभी पर तथा दूसरे में मामले में देवर भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. एक गांव की पीड़ित लड़की ने बताया कि वह है गांव के ही स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी.
एक अध्यापक का तबादला वर्ष 2016 में गांव के ही मीडिल स्कूल में हो गया था. तब वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. अध्यापक उनको कभी चाय, कभी पानी आदि के बहाने कमरे में बुलाता था. कुछ दिन बाद उसने उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी. एक दिन मौका पाकर अध्यापक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया.
पीड़ित लड़की का कहना है कि 2016 से अध्यापक उसके साथ जब चाहता है, दुष्कर्म करता है. उसके मना करने पर उसकी वीडियो वायरल की धमकी देता रहा है. पीड़िता का कहना है कि उसका गांव में ही पुराना घर है, जहां उसको अक्सर बुलाकर गलत काम करता था. इसमें उसका साथ उसकी भाभी देती रही है. जब तक आरोपी उसको घर में रखता तब तक उसकी भाभी दरवाजे पर बैठकर रखवाली करती थी. हाल ही में आरोपी ने उसके साथ गत 24 मार्च और 10 अप्रैल को दुष्कर्म किया है.