दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: फेसबुक पर दिया शराब का विज्ञापन, 2 अरेस्ट

गुरुग्राम पुलिस ने शराब का विज्ञापन देकर हजारों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडोफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और एक की तलाश जारी है.

Two gang members who do fraud by advertising alcohol on Facebook is arrested in gurugram
गुरुग्राम पुलिस गुरुग्राम समाचार गुरुग्राम शराब तस्करी

By

Published : May 2, 2020, 4:08 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी पुलिस ने फेसबुक पर शराब का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. राजस्थान के अलवर से पुलिस दो आरोपियों को पकड़ कर तीसरे की तलाश कर रही है.

दरअसल, आरोपी फेसबुक पर विज्ञापन देकर दिल्ली-एनसीआर में शराब की होम डिलीवरी करने का दावा कर ठगी करते थे. गुरुग्राम के साइबर अपराध थाना पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान के अलवर से दबोचा है.

वहीं, आरोपियों से पूछताछ में ठगी के दो मामलों का भी खुलासा हुआ है. ऐसे में दोनों आरोपियों से 15 हजार की नकदी को भी गुरुग्राम पुलिस ने बरामद किया है और तीसरे की तलाश जारी है.

ऐसे करते थे ठगी

लॉकडाउन के दौरान बीती 27 अप्रैल को सैक्टर-45 निवासी व्यक्ति ने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया था कि 24 अप्रैल को फेसबुक पर शराब का विज्ञापन देखा और शराब मंगवाने के लिए उसने दिए गए नंबर पर संपर्क किया और 27 अप्रैल तक शराब नहीं पहुंची तो दोबारा उस नंबर पर फोन किया.

फोन उठाने वाले शख्स ने कहा कि पहले ऑनलाइन भुगतान करो तभी शराब की होम डिलीवरी होगी. वहीं आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजा और उसके स्कैन करते ही पीड़ित के खाते से 99,255 रुपये निकाल लिए गए. जिसके बाद से गुरुग्राम पुलिस इन आरोपियों की तलाश में थी.

वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने अलवर में छापा मारकर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अलवर निवासी राजेश कुमार और मजीद के रूप में की गई है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग जगह तीनों आरोपी रहते थे. आरोपियों ने इससे पहले भी फरवरी महीने में सैक्टर-56 थाना क्षेत्र में ओएलएक्स पर आईफोन बेचने के नाम पर 90 हजार की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details