नई दिल्ली / नूंह : भादस गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मौलाना समीउल्ला निवासी मधुबनी नाम का एक व्यक्ति अपने पुत्र के साथ भादस के शिकरावा गांव की तरफ जा रहा था. रास्तें में जब मधुबनी ने अपने दोस्त को देखा तो वो रास्ते में उससे बात करने लगा.
इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सड़क किनारे खड़े दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए. जिनमें दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.