दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रेप के आरोप में जीजा - साला गिरफ्तार, 1 साल तक रेप करने का आरोप - gurugram news

सोहना पुलिस ने 15 साल की नाबालिग से रेप के आरोप में जीजा - साले को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर नाबालिग से 1 साल तक रेप करने का आरोप है.

two accused arrested in rape case in sohna
रेप के आरोप में जीजा - साला गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2020, 11:40 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा सरकार की ओर से बेटियों के साथ बढ़ते अपराधों को लेकर कड़े से कड़े कानून बनाए गए हों, लेकिन आज भी हरियाणा में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला सोहना की एक कॉलोनी से सामने आया है. जहां रिश्ते में जीजा लगने वाले एक शख्श ने अपने साले के साथ मिलकर एक साल तक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया.

सोहना में रेप के आरोप में जीजा - साला गिरफ्तार

मामले का पता तब चला जब नाबालिग 2 महीने की गर्वभवती हो गई. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने साजिश के तहत रेप का आरोप नाबबालिग के भाई और दोस्त पर लगा दिया, लेकिन सोहना थाना पुलिस ने मामले को संगीनता से लेते हुए पीड़िता से पूछताछ की. इस दौरान पीड़िता ने बताया कि भाई पर लगाया गया इल्जाम गलत है.

फिलहाल सोहना थाना पुलिस ने आरोपी जीजा और साले को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से 2 दिन की रिमांड पर लेने के बाद दोनों आरोपियों को पोस्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details