नई दिल्ली/नूंह: जिले के जाटका गांव से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नूंह निवासी पूजा की शादी जनवरी 2020 में जगदीप पुत्र दिलीप निवासी टीकरी ब्राह्मण जिला पलवल के साथ हुई थी. ने 6 लाख 25 हाजर रुपये की नगदी के अलावा करीब 20 लाख रुपए खर्च किए थे.
नूंह में विवाहिता की हत्या, दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप
नूंह के जाटका गांव की रहने वाली पूजा की शादी इसी साल जनवरी में ही हुई थी. आरोप है कि ससुराल वालों की मारपीट के कारण उसे गंभीर चोट आने की वजह से पूजा की इलाज के दौरान मौत हो गई.
महिला नवंबर माह में अपने मायके आई और ससुराल वालों द्वारा पीड़ित महिला ने अलवर के निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया. लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा से कराकर परिजनों को हवाले कर दिया है.
आपको बता दें हरियाणा में नूंह एक ऐसा जिला है, जहां दहेज दानव की जड़े काफी फैलती जा रही हैं जिले में बड़ी संख्या में दहेज हत्याएं सामने आ रही हैं.