नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रविवार देर रात एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक 39 वर्षीय शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान इंडिगो एयरलाइंस के पायलेट अनमोल वर्मा के तौर हुई है.
पुलिस की माने तो बीती देर रात अनमोल वर्मा ऑफिस से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान सेक्टर 114 में चिल्टन कॉरपोरेट ऑफिस के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक गलत साइड से आ रहा था. जिसने अनमोल वर्मा की कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते अनमोल की मौत हो गई.