दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ट्रिपल मर्डर से दहला गुरुग्राम! सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस - तीन युवक गोली मारकर हत्या गुरुग्राम

गुरुग्राम के बसई गांव में स्थित विंग एनक्लेव में देर शाम बदमाशों ने तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर.

Triple Murder in Wing Enclave of Basai Village
ट्रिपल मर्डर से दहला गुरुग्राम!

By

Published : Aug 21, 2020, 12:20 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के बसई गांव में स्थित विंग एनक्लेव देर शाम गोलियों की आवाज से गूंज उठा. यहां बाइक सवार बदमाशों ने तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. आरोपी कितने थे इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ट्रिपल मर्डर से दहला गुरुग्राम!

पुलिस के मुताबिक प्लॉट विवाद को लेकर इन युवकों के बीच विवाद था. इस प्लॉट के चलते तीन युवकों की हत्या की गई है. मरे हुए दो युवकों की पहचान अनमोल और सन्नी के रूप में हुई है. तीसरे की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.

मामले में पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है. पुलिस फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. शायद सीसीटीवी में कोई अहम सुराग मिल जाए. जिसकी मदद से आरोपियों तक पहुंचने में आसानी हो. पुलिस का कहना है कि उसने संभावित जगहों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details