दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि - पुलवामा अटैक के शहीदों को श्रद्धांजलि गुरुग्राम

14 फरवरी 2019 के दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को गुरुग्राम में श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व पुलिस कर्मी, इंड्रस्लिस्ट और वकीलों ने मिलकर शहीदों को याद किया.

tributes paid to soldiers killed in pulwama attack in gurugram
जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 14, 2020, 8:16 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जहां देश में 14 फरवरी को प्यार का सबसे बड़ा दिन माना जाता है. वहीं उस दिन आज से ठीक एक साल पहले देश में पुलवामा अटैक हुआ था, जिसमें 42 जवानों ने अपनी जान गवा दी थी और पूरा देश उन जवानों के साथ हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर उबल पड़ा था. इतना ही नहीं पूरे विश्व ने भी इस हमले को निंदनीय घटना माना था. आज फिर वही 14 फरवरी है.

14 फरवरी 2019 के दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को गुरुग्राम में श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व पुलिस कर्मी, इंड्रस्लिस्ट और वकीलों ने मिलकर शहीदों को याद किया.

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

कश्मीर के पुलवामा में बीते साल भारत में हुए सबसे बड़े हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस लाइन शहीद स्मारक पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुग्राम पुलिस के रिटायर्ड पुलिसकर्मी और गुरुग्राम के उद्योगपतियों के साथ-साथ गुरुग्राम के वकीलों ने भी हिस्सा लिया.

14 फरवरी भारत के इतिहास का काला दिन

बदा दें कि बीते साल 14 फरवरी के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. उस हमले में भारतीय सेना के 40 से ज्यादा योद्धा शहीद हुए थे. जिन्हें आज देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है, साथ ही उन्हें नम आंखों से याद किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details